महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सातवां दिवस सेवा कार्य को समर्पित

By :  vijay
Update: 2025-04-04 10:17 GMT
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सातवां दिवस सेवा कार्य को समर्पित
  • whatsapp icon

 

उदयपुर  । सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में सातवें दिन शुक्रवार को निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया।

परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर 10 अप्रैल गुरुवार को भव्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से समाजसेवी प्रमुख व्यवसायी दिनेश खोड़निया के झंडारोहण से प्रारंभ होगी। ध्वजारोहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री गोतम दक, शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, भोपालवाडी, बडा बाजार, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंचेगी। शोभायात्रा का आकर्षण हाथी, 11 घोड़े, 11 बैण्ड, 41 स्केटिंग वाले बच्चें, 1008 दुपहिया वाहन, 21 झांकियां, रथ, सप्तकिरण रथ आदि मुख्य होंगे। शोभायात्रा में 25 हजार से अधिक जैन धर्मावलम्बी पुरुष श्वेत परिधान एवं महिला चुन्दड़ी में अपनी अलग छटा निखारेगी। शोभायात्रा के मार्ग में 108 स्वागत द्वार एवं 31 से अधिक स्थानों पर प्रभावना के काउंटर रहेगें। सबसे पीछे सफाई रथ भी व्यवस्था की दृष्टि से चलता रहेगा। शोभायात्रा के समापन पर नगर निगम प्रांगण में श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन संस्थान चित्रकुट नगर की ओर से शीतल ठण्डाई वितरित की जाएगी और केआरई अरिहंत ग्रुप के निदेशक आदिश खोड़निया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की जाएगी।

भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी एवं युथ विंग महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर के तत्वावधान में भारतीय जैन संघटना युथ विंग द्वारा आयोजित सेवा कार्य के तहत कपिल नावेडिय़ा, मनन कोठारी व कल्प -रमेश मेहता के सहयोग से दो स्थानों पर सेवा कार्य किया गया। जिसमेें उदयपुर महिला एवं बाल विकास समिति, सेक्टर - 6, उदयपुर व बेदला स्थित अपना घर आश्रम में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस दौरान तीनों सहयोगी का मेवाड़ी परंपरा से उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। भोजन वितरण कार्यक्रम में शुभम जारोली, वैभव जारोली, यश परमार, निमित लोढ़ा, अभिषेक जैन, लवनीश महात्मा, सर्वेश जैन, अश्विन मेहता, दिव्यांशु सामर, पल्लव वया सहित यूथ विंग के सभी सदस्य मौजूद रहे।

- फतहसागर पर वरिष्ठ नागरिक मैराथन आज

महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के भंवर सेठ एवं मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को सुबह 7 बजे महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से फतहसागर की पाल पर वरिष्ठ नागरिक मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन ओवर फ्लो वाले छोर से प्रारम्भ होकर देवाली छोर तक जाकर पुन: ओवर फ्लो पर समाप्त होगी। इस मैराथन में करीब 650 से अधिक महिला व पुरुष वरिष्ठजन हिस्सा ले रहे है।

Tags:    

Similar News