शहीदों को समर्पित गणगौर घाट पर हुई मां गंगा व भारत माता की महाआरती

उदयपुर। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में छठें दिन गुरुवार को गणगौर घाट पर शहीदों को समर्पित व विश्व की अमन - शांति के लिए वंदे मातरम् कार्यक्रम के तहत मां गंगा व भारत माता की महाआरती एवं पूजन का आयोजन हुआ।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित सनातन संस्कृति को पुष्ट व राष्ट्र प्रथम की भावना से ओत-प्रोत वंदे मातरम आयोजन में मां गंगा व भारत माता की महाआरती कार्यक्रम का शुभारंभ धरती सुनहरी अंबर नीला चारों ओर बसेरा, ऐसा देश है मेरा.... के मंगलाचरण से हुआ। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक तेरा नाम है साचा, वंदे मातरम... तथा जयतु जयतु भारतम, वासुदेव कुटुंबकम... गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
फत्तावत ने बताया कि उदयपुर के लिए आज का दिन स्वर्णिम दिन है, जब समस्त उदयपुरवासियों ने पंथ, सम्प्रदाय, धर्म, जाति से उपर उठकर एक साथ एक मंच पर आकर भारत के प्रति अपने अटूट प्रेम और समर्पण भावना को खुलकर प्रकट किया। पूरा उदयपुर राष्ट्र के प्रति वंदना और समर्पणता में डूबा रहा। क्या बड़ा, क्या छोटा, हर किसी के मुख से बस ‘‘भारत माता की जय और वंदे मातरम्’’ के गगनभेदी जयघोष निकल रहे थे। मां भारती की महाआरती के लिए हर कोई उत्सुक और लालायित नजर आया। हाथों में तिरंगा और मुख पर ‘‘‘भारत माता और वंदे मातरम्’’ के जयघोष ने पूरे गणगौर घाट को देशभक्ति के जश्न में डूबो दिया।
कार्यक्रम संयोजक सुधीर चित्तौड़ा व लक्ष्मण शाह ने बताया कि बीसा नरसिंहपुरा समाज की लीला देवी हिंसावत, विनीता हिंसावत जैन की ओर से भारत माता के प्रति समर्पणता और एकजुटता के लिए उनकी तस्वीर के समक्ष महाआरती की गई। जिसमें भारत माता आरती, जय भारत माता...., मैया जय भारत माता...., जो जन तुमको ध्याता, सुख संपत्ति पाता.., जय भारत माता, ऋषि मुनियों ने तेरी महिमा है गाई...., रिद्धि सिद्धि वरदायक प्रभुता प्रगटाई ... जय भारत माता... साथ ही पिछोला झील को मां गंगा के समान मानते हुए मां गंगा की आरती की जिसमें हर हर गंगे, जय जय गंगे...., ओम जय गंगे माता...., मैया जय गंगे माता..., जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता, ओम जय गंगे माता... चंद्र सी ज्योत तुम्हारी, जल निर्मल आता... शरण पड़े जो तेरी, जो नर तर जाता... ओम जय गंगे माता आदि आरती की गई।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि उदयपुर वासियों ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए इस दिन को इतिहास के पन्नों के दर्ज करवाने के साथ हमेशा के लिए अमिट छाप छोड़ दी। जिसमें सर्व धर्म, सर्व समाज, सर्व सामाजिक, धार्मिक, सम्मिलित होकर देश के नाम ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का परिचय दिया। राष्ट्र भक्ति गीतों से पूरा गणगौर घाट गूंजायमान हुआ। ‘‘मां तूझे सलाम ..., ए मेरे वतन के लोगों, एक शाम शहीदों और अमर सैनानियों के नाम, ए वतन-वतन, मेरे आजाद रहे तू ... ’’ जैसे गगनभेदी गीतों ने समां बाधा। कार्यक्रम का सफल संचालन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया।
इनकी रही विशेष मौजूदगी
मां गंगा व भारत माता की आरती में मुख्य रूप से शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी, प्रमोद सामर आदि भी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर कुलदीप जोशी, देवेन्द्र जावलिया, दिनेश मकवाना, गोपाल नागर, कैलाश सोनी, ललित पिछोलिया, ऋतुराज मिश्रा, हेमंत शर्मा, बद्री नागर, अक्षय राव, श्याम नागोरी, अशोक कोठारी, विजयक्ष्मी गलंूडिया, दीपक सिंघवी, भूपेन्द्र गजावत, जितेन्द्र सिसोदिया, अरूण मेहता, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, यशवंत आंचलिया, अभिषेक संचेती, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, नीता छाजेड़, रचिता मोगरा, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत, सोनल सिंघवी, अंजलि सुराणा, महेन्द्र तलेसरा, राकेश छाजेड़, संदीप कोठारी, सिद्धार्थ मोगरा, यशवंत कोठारी, धर्मेश नवलखा, दीपक बोल्या, अतुल चण्डालिया, कपिल सुराणा, अरविंद जारोली, जितेन्द्र मारू आदि मौजूद रहे।
- सेवा कार्य : भोजन वितरण - फूड ड्राइव का आयोजन आज
भारतीय जैन संघटना युथ विंग के महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर के तत्वावधान में भारतीय जैन संघटना युथ विंग द्वारा इस फूड ड्राइव का आयोजन कपिल नावेडिय़ा व मनन कोठारी के सहयोग से उदयपुर में सेवा कार्य के तहत शहर के सेक्टर ६ स्थित संजीवनी दिव्यांग छात्रावास व बेदला स्थित अपना घर आश्रम में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।