जिला कलक्टर-एसपी की जनसुनवाई,आमजन की समस्याएं सुनीं, समाधान के दिए निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-06-06 15:17 GMT
  • whatsapp icon

 उदयपुर,  । उदयपुर जिले के भिंडर थाना परिसर में शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की उपस्थिति में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश बहेड़िया, डिप्टी राजेन्द्र सिंह, थानाधिकारी पुनाराम, भिंडर तहसीलदार सतीश पाटीदार सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और सड़क, यातायात, कानून व्यवस्था, अतिक्रमण जैसी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नागरिकों ने भिंडर क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिया निर्माण की मांग की। इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करवाने और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की भी मांग रखी गई। भिंडर के रामपोल में सार्वजनिक सुविधाघर बंद होने और पार्क में ओपन जिम लगवाने, सार्वजनिक पार्क विकसित करने, पीएचईडी की पाइप लाइन की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं को उठाया। हींता बस स्टैंड पर नाले की सफाई आदि समस्याओं को रखा।

जनता ने भिंडर नगर पालिका क्षेत्र में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता जताई। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आने पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। यह अधिकारी वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में कार्यरत है।

पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बीट कांस्टेबल की सक्रियता और 112 नंबर पर डायल करने पर पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि 112 डायल करने पर पुलिस समय पर पहुंचती है। एसपी ने रात्रि गश्त व्यवस्था और 112 पुलिस पेट्रोलिंग टीम की जानकारी भी साझा की। जनसुनवाई के अंत में जिला कलक्टर एवं एसपी ने क्षेत्र में अपराधों की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल स्थापित हो।

Similar News