नई चेतना 4.0 अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

Update: 2025-12-08 14:00 GMT

 

उदयपुर, । नई चेतना 4.0 “पहल बदलाव की” अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर के ग्रामीण हाट प्रांगण, रेटी स्टैंड में जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले के 20 ब्लॉकों से आई लगभग 200 पोषण सखियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजीविकास के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ख्याली लाल खटीक के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डीएमआईबी श्रीमती मेघा चौबीसा के प्रेरक संबोधन से हुई। उन्होंने सीएलएफ और वीओ स्तर पर पोषण सखियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की तथा अभियान की आगामी साप्ताहिक थीम के अंतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जेंडर आधारित संदेशों के साथ रैली का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को समानता, सुरक्षा और सम्मान से जुड़े संकल्प दिलाए गए, जिससे समुदाय में सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को गति मिल सके।

विभागीय कन्वर्जेंस के तहत महिला अधिकारिता विभाग की जेंडर स्पेशलिस्ट  विमला पाटीदार और गिर्वा सुपरवाइजर   पूजा पाटीदार ने लैंगिक समानता, घरेलू दायित्वों में साझेदारी और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी चंद्रकांता पालीवाल ने महिलाओं हेतु उपलब्ध सहायता सेवाओं, कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में युनिसेफ अरावली की जिला एसबीसीसी समन्वयक यशी पालीवाल ने अभियान के उद्देश्यों, फोकस क्षेत्रों तथा एसएचजी, सीएलएफ और वीओके माध्यम से जमीनी स्तर पर इनके प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजीविका टीम के ललित कुमार झींगर, शंकर खटीक, अजय कुमार वर्मा, मोहब्बत सिंह और राधा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar News