
उदयपुर, । डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेषन ट्रस्ट - डीएमएफटी उदयपुर की प्रबंध समिति की 29 मार्च को प्रस्तावित बैठक में आंषिक संषोधन किया गया है। समिति के सदस्य सचिव खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अब यह बैठक 1 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में होगी।