श्री दिगंबर जैन प्रगति महिला मंच दशा नागदा की कार्यकारिणी का गठन, मंजू गदावत अध्यक्ष, सरोज देवड़ा सचिव मनोनीत

Update: 2025-03-31 08:43 GMT
श्री दिगंबर जैन प्रगति महिला मंच दशा नागदा की कार्यकारिणी का गठन, मंजू गदावत अध्यक्ष, सरोज देवड़ा सचिव मनोनीत
  • whatsapp icon

उदयपुर। श्री दिगंबर जैन प्रगति महिला मंच दशा नागदा कार्यकारिणी के वर्ष 2025 के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें लगातार आठवीं बार अध्यक्ष पद के लिए मंजू गदावत को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। पूरी कार्यकारिणी का गठन करते हुए मंजू गदावत को अध्यक्ष, भावना पंचोली व मीना धतानिया को उपाध्यक्ष, सरोज देवड़ा को सचिव, सीमा वाकवत को सह सचिव, जयश्री गदावत को कोषाध्यक्ष, भावना गदावत को सांस्कृतिक मंत्री, अंजना गुणावत व नीलम सिंघवी को सह संस्कृतिक मंत्री, सुमित्रा लखावला, हीना धतानिया, चन्दा मलावत को सूचना प्रसार मंत्री, हेमलता हपावत, तारा पंचोली, मीना वकावत, अरुणा पंचोली को संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।

Tags:    

Similar News