मिट्टी का कार्य करने वाला प्रजापत समाज किसी भी काम में मिलावट नहीं कर सकता — विधायक डांगी

By :  vijay
Update: 2025-04-03 11:50 GMT
मिट्टी का कार्य करने वाला प्रजापत समाज किसी भी काम में मिलावट नहीं कर सकता — विधायक डांगी
  • whatsapp icon

उदयपुर। प्रजापति समाज की कुलदेवी   यादे देवी मंदिर का 23 वां पाटोत्सव कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत दरौली में स्थित मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड चौखले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत इंटाली ने की।

मेवाड चौखले के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक वल्लभनगर उदयलाल डांगी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत साकरोदा व देवीलाल प्रजापत सराय ने तिलक, पगडी व उपरणा ओडाकर स्वागत किया। विधायक डांगी ने मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष चौखले के महामंत्री लक्ष्मीलाल प्रजापत सांगवा ने 23 वर्षो से चले आ रहे पाटोत्सव कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मोडीलाल सेम्बारा, वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान के संभागीय अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति सराडा, पंचायत समिति सदस्य लच्छीराम डांगी, सरपंच प्रतिनिधि रोडीलाल डांगी व लैम्पस अध्यक्ष सुखलाल डांगी मौजूद थे।

कार्यक्रम में विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि प्रजापत समाज की पहचान मिट्टी के कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यो में मिलावट हो सकती है लेकिन मिट्टी के कार्य में मिलावट नहीं हो सकती। ऐसे में ईमानदार प्रजापत समाज को आगे बढ़ने कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने इस मौके पर मंदिर परिसर में इंटर लोकिेंग सड़क बनाने की घाोषणा की।

संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत बिठोली ने बताया कि श्री यादे देवी मंदिर प्रतिवर्ष पाटोत्सव कार्यक्रम के दौरान ध्वजा बदली जाती है। इसके लिए मेवाड चौखले के पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत ने सबसे ज्यादा 15 हजार रूपए की बोली लगाकर ध्वजा बदलने का अवसर प्राप्त किया। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य पांच बोलिया और लगाई गई। श्रेयेश्वर महादेव मंदिर पर लक्ष्मीलाल प्रजापत महाराज की खेडी, भगवान  गणेशजी के मंदिर पर अंबालाल प्रजापत नवानियां, हनुमानजी मंदिर पर प्रकाश प्रजापत भटेवर को ध्वजा बदलने का अवसर प्राप्त हुआ। महाआरती किशन प्रजापत उंकारजी बीडा, व हवन का अवसर पन्नालाल भटेवर को मिला।

सचिव प्रकाश प्रजापत ने बताया कि इस मौके पर शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सहसचिव कालू प्रजापत ने बताया कि इस मौके पर धर्मशाला में सहयोग करने सहित अन्य सामाजिक कार्यो में अपना सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह रामलाल प्रजापत दरौली, डीसी प्रजापत विठ्ठौली सहित अन्य भामाशाहों का सम्मान किया गया। सह सचिव कालू प्रजापत सराय ने बताया कि स्नेह भोज का आयोजन प्रेम लाल प्रजापत माल की टूस की तरफ से था,

इस मौके पर दलाजी प्रजापत इंटाली, गंगाराम प्रजापत सराय, मांगीलाल प्रजापत सांगवा, उदयलाल प्रजापत महाराज की खेडी, शंकरलाल प्रजापत बागथल, सोहनलाल प्रजापत सराय, उंकार प्रजापत दरौली, चुन्नीलाल प्रजापत घासा, बाबूलाल प्रजापत धोली मगरी, रमेश प्रजापत विठ्ठौली, सोहनलाल प्रजापत विठ्ठौली, वालजी प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत नउवा, नाथूलाल प्रजापत भैंसडा, धनराज प्रजापत सराय, भैरूलाल प्रजापत नवानियां, केसूलाल प्रजापत माल की टूस, गोवर्धनलाल प्रजापत शिशवी, नारायणलाल प्रजापत साकरोदा, मदन प्रजापत साकरोदा सहित कई लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News