हाथीपोल जैन धर्मशाला में वासुपुज्य जैन मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई

Update: 2025-11-26 08:28 GMT

उदयपुर । जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वाधान में हाथीपोल धर्मशाला स्थित वासुपुज्य जैन मंदिर में धूमधाम से ध्वजा परिवर्तन की। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि नेमिसुरी समुदाय के आचार्य भगवंत सिंह सेन सुरिश्वर महाराज आदि ठाणा की निश्रा में विधि विधान से स्नात्र पुजा कर जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं के लिए नवकारसी का आयोजन हुआ। ध्वजा चढ़ाने का लाभ कुलदीप नाहर परिवार ने लिया। इस अवसर पर महामंत्री कुलदीप नाहर, हेमंत सिंघवी, मिलाप चंद जैन, सतीस कच्छारा, अशोक जैन, राजेन्द्र जवेरिया, पवन जैन, कुलदीप चपलोत, सज्जन धुपिया सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं।

Similar News