उदयपुर। उदयपुर के सवीना इलाके में दो कारों की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद हाईवे पर हुआ।
हादसे के शिकार हुए चारों युवक उदयपुर के रहने वाले थे। धार्मिक कार्यक्रम के बाद चाय पीने के लिए हाईवे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गुजरात नंबर की कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि हादसे में मुर्शीद नगर, सवीना निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी, सवीना निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) की मौत हो गई।
एक ही कार में सभी 6 दोस्त महफिल-ए-मिलाद के कार्यक्रम से चाय पीने के लिए निकले थे। दूसरी कार राजगढ़, चूरू से वापी (गुजरात) की तरफ जा रही थी। गुजरात जा रही दूसरी कार में सवार चारों युवक घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कारों को सवीना थाने के बाहर रखवाया है।