उदयपुर, । धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती शनिवार को जिले भर में जनजाति गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम हुए। इसमें डूंगरपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह तथा गुजरात के नर्मदा जिलांतर्गत देदियापाड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। इसके साथ ही प्रदेष भर में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़े का भी शनिवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ।
ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर हुए आयोजन
जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, ब्लाॅक मुख्यालयों तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम हुए। जिला स्तरीय समारोह जिला परिषद सभगाार में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ रिया डाबी, एसीईओ वीरमा राम तथा उपायुक्त टीएडी निरमा विष्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी।अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके सतत संघर्ष और स्वाभिमान की पे्ररणा लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। उधर, ग्राम पंचायत व ब्लाॅक स्तर पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुए।
प्रदर्षनी से जानी विरासत और विकास की यात्रा
जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत जिला प्रषासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभागके तत्वावधान में सूचना केंद्र में आयोजित जिला विकास और जनजातीय गौरव प्रदर्षनी में दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में शहरवासी, विद्यार्थी पहुंचे। लोगों ने प्रदर्षनी में दषाई राज्य सरकार की जनजाति विकास से जुड़ी यात्रा का अवलोकन किया। साथ ही जनजाति नायकों के योगदान से भी रूबरू हुए।
आदि हाट में भी रेलमपेल
गांधी ग्राउण्ड में टीएडी तथा सहकारिता विभाग के साझे में चल रहे आदि हाट में शनिवार को लोगों की रेलमपेल रही। लोगों ने हाट में सजी स्टाॅल्स पर वन धन केंद्रों, सहकारी समितियों के उत्पादों की जमकर खरीदारी की। साथ ही मिलेट्स ढाबा भी आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने मोटे अनाजों से बने व्यंजनों का लुत्फ लिया।
सीएचसी भुवाणा में जिला स्तरीय चिकित्सा षिविर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में जिला स्तरीय चिकित्सा षिविर हुआ। इसमें विभिन्न विषेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी। सीएमएचओ डाॅ अषोक आदित्य ने बताया कि षिविर में दिन भर मरीजों की रेलमपेल रही। चिकित्सकों और टीम ने मरीजों की जांच कर आवष्यक परामर्ष एवं दवाएं उपलब्ध कराई। दिन भर चले ष्ाििवर में 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।
