उदयपुर, । राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड से ऋण प्राप्त ऋणियों को राहत प्रदान करते हुए एक मुश्त समाधान योजना 2025 लागू की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबु शर्मा ने बताया कि इस योजना का द्वितीय चरण 01 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक लागू रहेगा। इस चरण में बकाया अति देय मूलधन एवं ब्याज एक मुश्त जमा कराने पर दंडनीय ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। समस्त ऋणी द्वितीय चरण में उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हेतु जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।