शिक्षा संकाय में नव प्रवेशितों का स्वागत एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-19 12:44 GMT

 

उदयपुर,  । मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय के शिक्षा संकाय के 4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम एवं बी-एड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले नवीन विद्यार्थियों का स्वागत एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम बप्पा रावल सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम संरक्षक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षाविद् प्रो. एम.पी शर्मा, प्रबंध संकाय निदेशक एवं अध्यक्ष प्रो.मीरा माथुर, शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो. दिग्विजय भटनागर व प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह रहे।

मुख्य अतिथि प्रो.एम.पी.शर्मा ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और समय के प्रबंधन की महत्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अल्पना सिंह ने कहा कि दीक्षाआरंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के परिवेश से परिचित कराना और उन्हें आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को शिक्षा, मूल्य और अनुशासन के महत्त्व को समझने में मदद करता है। इसके अलावा, शिक्षकों और वरिष्ठ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने का एक मंच प्रदान करता है। प्रो. मीरा माथुर ने जीवन मेंअनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। 

Similar News