PM मोदी की उपस्थिति में आयोजित होगा ‘नवकार महामंत्र दिवस’ एक ऐतिहासिक और वैश्विक आध्यात्मिक महायज्ञ

By :  vijay
Update: 2025-04-01 13:04 GMT
PM मोदी की उपस्थिति में आयोजित होगा ‘नवकार महामंत्र दिवस’ एक ऐतिहासिक और वैश्विक आध्यात्मिक महायज्ञ
  • whatsapp icon


उदयपुर। आगामी 9 अप्रैल 2025 का दिन हम सभी के लिए गर्व, आनंद और असीम उत्साह का प्रतीक है। हमें अत्यंत हर्ष के साथ यह ऐतिहासिक घोषणा करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में अपनी भौतिक उपस्थिति की औपचारिक स्वीकृति प्रदान की है। जीतो एपेक्स के सचिव सीए महावीर चपलोत ने बताया कि 73 चैप्टर और 108 देशों में एक साथ गूंजेगा नवकार महामंत्र।यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक वैश्विक आध्यात्मिक महायज्ञ है, जिसमें जीतो के 73 चैप्टर और 108 देशों के श्रद्धालु एक साथ नवकार महामंत्र का जाप करेंगे। यह दिव्य आयोजन पूरी दुनिया में शांति, अहिंसा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा, जिससे संपूर्ण मानवता को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस शुभ आयोजन में उपस्थिति हमारे समाज और धर्म के लिए एक अतुलनीय सम्मान है। यह प्रमाणित करता है कि जैन धर्म की शिक्षाएँ, इसकी अहिंसक विचारधारा और आत्म-शुद्धि की परंपराएँ न केवल अतीत में बल्कि वर्तमान और भविष्य में भी विश्व के लिए प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। यह आयोजन भारत की राजधानी दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित होगा, लेकिन इसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई देगी। यह हम सभी के लिए एक अनमोल अवसर है कि हम अपनी आध्यात्मिक विरासत को न केवल संरक्षित करें, बल्कि इसे नई पीढिय़ों तक पहुंचाएं और पूरे विश्व के सामने इसकी महिमा स्थापित करें। अब समय आ गया है कि हम सभी इस आयोजन को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। जीतो के हर चैप्टर, हर देश में बसे श्रद्धालु और समाज के प्रत्येक सदस्य से आग्रह है कि वे इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनें और इसे अपार सफलता दिलाएं। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस ऐतिहासिक क्षण को स्वर्ण अक्षरों में अंकित करें। यह आयोजन केवल एक दिन का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और समाज के उत्थान का एक सुनहरा अध्याय है। आइए, इसे पूरे मनोयोग से अपनाएं, एकजुट होकर इस पवित्र महायज्ञ को सफल बनाएं और पूरी दुनिया को यह संदेश दें कि नवकार महामंत्र की शक्ति अनंत है! आप सभी के सहयोग और समर्थन से यह आयोजन असाधारण बनेगा।

Tags:    

Similar News