स्वच्छ एवं स्वस्थ्य उदयपुर के लिए जनजागरण आवश्यक : फत्तावत

उदयपुर। भारतीय जैन संघटना उदयपुर परिवार का पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम अंबेरी स्थित तथास्तु रिसोर्ट में मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में आयोजित हुआ।
मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीजेएस उदयपुर ने आज न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश भर में सबसे एक्टिव और श्रेष्ठ चैप्टर के रूप में पहचान बनाई है। मैं इस वर्ष को संगठन वर्ष के रूप में घोषित करता हूं साथ ही बीजेएस उदयपुर को 5 भिन्न-भिन्न जोन में विभाजित कर संगठन के प्रत्येक परिवार में आपसी सौहार्द, समन्वय व परस्पर सहयोग की भावना जागृत करनी होगी। दूनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर उदयपुर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहे इसके लिए बीजेएस उदयपुर को प्रशासन के साथ मिलकर जन जागरण अभियान चलाना चाहिए।
दिन भर चले इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में बीजेएस उदयपुर, लेडीज विंग, यूथ विंग और गल्र्स विंग के 500 से अधिक सदस्यों की सहभागिता रही। रिमझिम बारिश की बूंदों और सुहाने मौसम ने इस स्नेह मिलन कार्यक्रम को और यादगार बना दिया। सेल्फी विद ट्रेजर हंट से आयोजन की शुरुआत हुई। लक्की ड्रॉ में चयनित पांच प्रतिभागी को पुरस्कार दिया गया। दिन भर चले इस आयोजन में महिलाओं पुरुषों युवाओं और बच्चों सभी वर्ग के लिए अलग अलग आकर्षक गेम्स खेलाकर भरपूर मनोरंजन किया गया। शाम को मानसून हाऊजी का आयोजन किया गया। उसके पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के विजेताओं को पारितोषिक दिया गया।
ये प्रतिभागी रहे विजेता
कार्र्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि सेल्फी विद टे्रजर हंट लक्की ड्रॉ में वैभव-पूजा जैन, नवनीत-तृप्ति कच्छारा, भूपेन्द्र-प्रेमलता जैन, मंगल-संगीता बोकडिय़ा, मनोज-सुनीता जैन विजेता रही। वहीं, रेन्बो गेम्स में सपना जैन, मोनिका जैन, चन्द्रकला बोल्या, रब ने बना दी जोड़ी में सपना जैन- शिल्पा सावला, मीना सिंघवी- नमृता नाहर, प्रिया बापना-स्वाति दोशी, पासिंग द बॉल गेम्स में नयन जैन, राकेश कच्छारा, दक्ष कटारिया, बेलेंसिंग गेम्स में गौतम आंचलिया, राकेश कच्छारा, विनोद बोहरा, हेड एण्ड शोल्डर गेम्स में वैभव जैन, सुनील जैन, वैभव लोढ़ा, शादी का लड्डू गेम्स में रवि-अंशिता खाब्या, राकेश -मीना सिंघवी, हसमुख-शोभा गनोडिय़ा, नेम गेम्स में वीनी मेहता, रूषिका पोरवाल, स्वाति दोशी तथा किड्स गेम्स में प्रिशा वेद, विहिका पोरवाल, हित कच्छारा, निमित जैन व अयान मेहता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह में बीजेएस उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, यूथ विंग महामंत्री आयुष वक्तावत, लेडीज विंग अध्यक्ष मीना कावडिय़ा ने किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य में किए जाने वाले आयोजनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष विकास जैन ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उदयपुर चेप्टर ने प्रधान कार्यालय द्वारा निर्देशित प्रति माह किए जाने वाले फाउण्डेशन कार्यक्रमों को श्रेष्ठ तरीके से आयोजित किए है। मैं उत्तरोतर आगे बढऩे की शुभकामना देता हूं।
स्नेह मिलन आयोजन में भूपेेन्द्र गजावत, जितेन्द्र सिसोदिया, वीरेन्द्र महात्मा, श्याम नागोरी, यशवंत कोठारी, सुनील नागोरी, मयंक मेहता, राकेश बाकलीवाल, रोहित लोढ़ा, सोनिया जैन, कुसुम संचेती, मुग्धा मेहता, स्वाती जैन, रचिना सिरोया, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत आदि ने संयोजकीय दायित्व निर्वहन करते हुए विशेष सहयोग दिया।
इस अवसर पर महावीर युवा मंच संस्थान के चन्द्र प्रकाश चोरडिया, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, जैन जागृति सेन्टर के अरूण मेहता, ललित कोठारी, सुधीर चित्तौड़ा, नीता छाजेड़ आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने किया। आभार महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा ज्ञापित किया गया।