उदयपुर, । कटरा,जम्मू में संपन्न हुई द्वितीय लेक्रोज फेडरेशन कप में पिछली विजेता राजस्थान के खिलाड़ियों ने महिला व पुरुष दोनों वर्गों में अपनी कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट कौशल, टीम भावना से सामंजस्य पूर्ण खेल का प्रदर्शन कर अपने खिताबों की रक्षा कर फिर से दोहरा कब्जा जमाया।
राजस्थान ने पुरुष वर्ग के फाइनल में गुजरात को एवं महिला वर्ग में हरियाणा को पराजित कर अपनी सफलता की निरंतरता बनाए रखा। पुरुष वर्ग फाइनल से पूर्व लीग मैचों के पश्चात में राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़, सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश को पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश, सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को पराजित किया। प्रतियोगिता में भारत की सर्वश्रेष्ठ 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। राजस्थान की इस शानदार निरंतर सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सिंह, खेल राज्य मंत्री के के बिश्नोई, राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल चेयरमैन नीरज के. पवन, लेक्रोज प्रमोटर उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, सीईओ सज्जाद खान सहित राजस्थान लेक्रोज संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया। फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान टीम में प्रशिक्षक नीरज बत्रा, पुरुष वर्ग- मोहनलाल गमेती (कप्तान) खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, नारायण लाल गमेती, निशान्त नागदा, राजेश गमेती, सक्षम शर्मा, मुकेश गमेती, हर्षित वैष्णव, नीरज मीणा, आयुष नरान्दनिया, सागर शर्मा व मोहित डांगी (मैनेजर) शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में सुनीता मीणा (कप्तान), जुला कुमारी गुर्जर, मीरा दौजा, डाली गमेती, यशिष्ठा बत्रा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी,यशोदा गमेती, रोशनी बोस, जानवी राठौड़,नीमा गमेती, प्रिता राठौड़, अनामिका जांगिड़, भक्ति बत्रा व गोमती गमेती (मैनेजर) सम्मिलित है ।
उल्लेखनीय की ओलंपिक खेल लेक्रोज की पिछली 3 साल की 22 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में से राजस्थान ने 19 मेडल जीते हैं जिसमें 15 स्वर्ण पदक हैं। राजस्थान के खिलाड़ियों के खेल कौशल एवं उपलब्धियों से खेल जगत में हर्ष है तथा भारतीय टीम के ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीद बढ़ गई हैं, राजस्थान सरकार ने लेक्रोज खेल में स्थानीय खिलाड़ियों की योग्यता को ध्यान में रखते हुए एवं लक्ष्य ओलंपिक को साक्षात करने हेतु अपने पिछले बजट सत्र में उदयपुर में लैक्रोज अकादमी की घोषणा की थी जिसका कार्य उदयपुर प्रशासन की देखरेख में गतिशील है।