उदयपुर,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की वर्तमान सत्र 2025-26 की तृतीय समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
प्रारंभ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम तथा विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं में अल्पसंख्यक लाभार्थियों के संबंध में प्रगति से अवगत कराया। एडीएम राठौड़ ने सभी अधिकारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं अन्तर्गत अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदायजन को लाभान्वित करने के सार्थक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एएसपी लखमन राय, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति त्रिवेदी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ सुरेश कुमार जैन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।