बच्चों को स्वेटर एवं कम्बल वितरित

Update: 2025-12-09 12:40 GMT

उदयपुर । महावीर इंटरनेशनल लेक सिटी ग्रुप उदयपुर के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लई (चनबोरा) के बच्चों को स्वेटर- कम्बल वितरित किए गए, साथ ही विद्यालय की मांग पर 30 प्लास्टिक कुर्सियां भेंट की गई। स्वेटर एवं कम्बल पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष करुण चंडालिया सचिव नरेंद्र लोढ़ा, गौतम राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नजमा अंजुम शेख ने की। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक गौतम लाल चौबीसा ने किया।

Similar News