69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2026-01-12 13:00 GMT

उदयपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन उदयपुर में पहली बार शहर के पीएम  फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में सोमवार को 6 दिवसीय 69 वी राष्ट्रीय विद्यालयी हॉकी (19 वर्ष छात्र) प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन एम बी कॉलेज खेल मैदान पर सोमवार को प्रातः 10 बजे हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदे मातरम गायन से किया गया उसके बाद उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद प्रतिभागी टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण व उद्घाटन घोषणा के साथ ही मुख्य अतिथि खराड़ी ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हुए अच्छे खेल के माध्यम से अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। उद्घाटन समारोह में राजकीय विशिष्ट रेजीडेंसी बालिका स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा व जगदीश चौक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। अतिथियों को एनसीसी दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान गिरवा तख्त सिंह शक्तावत, युवा नेता भाजपा किशन चौहान, संयुक्त निदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ प्रमोद कुमार सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ लोकेश भारती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी देशपाल सिंह शेखावत, मोहनलाल मेघवाल, मुरलीधर चौबीसा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण लाल सालवी, प्राध्यापक (शारीरिक शिक्षा) डाइट लक्ष्मण दास वैष्णव, पूर्व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, आयोजक स्कूल के केंद्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (स्कूल शिक्षा) उदयपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भैरू सिंह राठौड़, पूर्व हॉकी कोच रंजीता राम, राजस्थान कोच एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह, आयोजन सचिव प्राध्यापक धर्मेंद्र सिंह शक्तावत, बीकानेर निदेशालय से प्रतिनिधि हेमाराम जाट, एसजीएफआई के फील्ड ऑफिसर कपिल कांत, राजस्थान नेवल यूनिट के कमांडर शकील अहमद, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के सचिव भीमराज पटेल, व्याख्याता शारीरिक शिक्षक हर्षवर्धन सिंह राव, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह झाला, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह पंवार, मुख्य कंट्रोल रूम प्रभारी महेश्वरपाल सिंह सोडा, शाला क्रीड़ा संगम के हॉकी प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत, शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक आदि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का प्रतियोगिता को लेकर भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया। शिक्षा मंत्री दिलावर ने अपने संदेश में कहा कि आधुनिक खेल अधोसंरचना, प्रतिभा संवर्धन और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से राजस्थान की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त मंच प्राप्त हो रहा है। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के जीवन में नई उपलब्धियां, पहचान और अवसरों के द्वार खोलेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डॉ लोकेश भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, पांडिचेरी, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, डीएवी, छत्तीसगढ़, सीबीएसई, केरल, आईपीएससी, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, विद्याभारती, तेलंगाना, उत्तराखंड जम्मू कश्मीर सहित 28 टीमों ने आज उदघाटन समारोह में मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता एम बी कॉलेज मैदान, बी एन कॉलेज के दो, खेल गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान सहित चारों खेल मैदान पर शेड्यूल के अनुसार मैच होंगे। उद्घाटन समारोह में 31 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) माध्यमिक मुख्यालय लक्ष्मण लाल सालवी का साफा ऊपरना से शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा ने स्वागत अभिनंदन किया।

Similar News