जिला कलक्टर ने घोषित किए स्थानीय अवकाश

Update: 2026-01-05 12:50 GMT


उदयपुर । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने स्थानीय मेला और त्यौहार को मघ्य नजर रखते हुए स्थानीय अवकाशों की घोषणा की। इसमें जगन्नाथ यात्रा 16 जुलाई को मघ्यान्ह पश्चात आधे दिन का अवकाश व हरियाली अमावस्या 12 अगस्त को मघ्यान्ह पश्चात आधे दिन का अवकाश तथा 22 सितम्बर को जलझूलनी एकादशी का पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है।

Similar News