साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

Update: 2026-01-06 12:15 GMT

उदयपुर,। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं, गतिविधियों एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक प्रकरण का समाधान संतोषजनक ढंग से किया जाना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर मेहता ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों की एक-एक कर गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे तथा जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं। साथ ही लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News