नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण

Update: 2025-06-04 13:45 GMT
नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का प्रशिक्षण
  • whatsapp icon

उदयपुर। हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसका उद्देश्य प्रशिक्षु लेखाकारों को वित्तीय गतिविधियों संबंधी नियमों और प्रक्रियाओं संबंधी प्रशिक्षण देकर राज्य सरकार की वित्तीय सुदृढता एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोष एवं लेखा विभाग, राजस्थान सरकार के पूर्व निदेशक भूपेश माथुर, ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षु लेखाकारों को विभागों में लेखा संबंधी अपनी भूमिका को निभाने में नियमों के ज्ञान के साथ-साथ पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा, तटस्थता एवं ईमानदारी जैसे गुणों को भी आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त निदेशक (लेखा) एवं पाठ्यक्रम निदेशक श्रीमती भारती राज, कोषाधिकारी (शहर) श्री पार्थ शर्मा एवं कोषाधिकारी (ग्रामीण) श्री महेन्द्र सिंह सिमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में नविता अग्रवाल, विष्णु दाधीच, कीर्ति डंग, विनायक शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar News