’उदयपुर की चार्मी खमेसरा ने किया गौरवान्वित’

Update: 2025-11-22 13:30 GMT

उदयपुर,। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर में अध्ययनरत् उदयपुर की चार्मी खमेसरा ने राष्ट्र स्तरीय निबंध मूल्यांकन एवं एसेसमेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उदयपुर को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। चार्मी ने इंसॉल्वेंसी एण्ड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘आईबीसी का दशक-दिवाला कानून की समकालीन प्रैक्टिस-करियर, चुनौतियां और परिवर्तन की प्रक्रिया में कोड‘ विषयक निबंध मूल्यांकन एवं एसेसमेन्ट में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुश्री चार्मी ने अपने निबंध में दिवाला कार्यवाही के दौरान संवेदनशील विमानन सूचनाओं की सुरक्षा में आने वाली संविदात्मक और कानूनी बाधाओं पर समग्र मूल्यांकन प्रस्तुत किया। इस उपलब्धि के लिये उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप देश की प्रतिष्ठित लॉ फर्मों में इन्टरशिप का अवसर भी प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि चार्मी के पिता दिनकर खमेसरा एवं माता कल्पना रांका राजस्थान सरकार में लेखाधिकारी पद पर सेवारत है।

Similar News