अज्ञात लोगों ने मधुमक्खी पालन के बॉक्सों में लगा दी आग, किसानों को 10 लाख रुपए का नुकसान

Update: 2025-10-21 08:54 GMT


 

चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के बलवास गांव में अज्ञात लोगों ने अजवाइन के खेत में रखे मधुमक्खी पालन के करीब 150 से 200 भरे और 100 से ज्यादा खाली बॉक्स में आग लगा दी। घटना में किसानों को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

 

घटना 18 अक्टूबर की है, जब मधुमक्खी पालन करने वाले किसान धर्म सिंह (शामली, यूपी), शेखर कुमार (बदायूं, यूपी) और राहुल कुमार (सहासपुर) मार्केट गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोग खेत में पहुंचे और बॉक्सों में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा सेटअप जलकर राख हो गया।

आग की चपेट में खेत में रखा टेंट, बिस्तर और सिलेंडर भी आ गए। स्थानीय लोग और आसपास के किसान आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लपटों को रोक पाना मुश्किल हो गया।

किसानों ने तुरंत राशमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि आग ने उनकी मेहनत और निवेश को बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

Similar News