नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान

Update: 2024-10-10 10:19 GMT
नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान
  • whatsapp icon

उद्योगपति कोई हुआ नहीं, रतन टाटा समान।

नमन श्रद्धापूर्वक कर रहा है, सारा हिंदुस्तान॥

हिंदुस्तान में टाटा देखा, और टाटा में हिंदुस्तान

हर भारतवंशी ने देखा, टाटा में निज अभिमान।

नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान॥

उसूल कभी छूटे नहीं, मुश्किल में कभी टूटे नहीं

नैतिकता नीति मूल्यों के, गढ़े नूतन प्रतिमान।

सच्चे उनके जज़्बात रहे, सदा राष्ट्र के साथ रहे

टिकाये रखे पाँव ज़मीं पर, छूकर भी आसमान।

नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान॥

सहनी पड़ी चाहे क्षति, राष्ट्र-विकास को दी गति

मानव-कल्याण की ख़ातिर, ख़ूब करते थे दान।

उद्योगों को ख़ूब बढ़ाया, जीवन का पाठ पढ़ाया

अपनी रेख बढ़ाकर, रतन टाटा कहलाये महान।

नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान॥

हालाँकि वे थे अमीर, फिर भी ज़िंदा रखा ज़मीर

सेवा सहायता करुणा, वे थे सद्गुणों की खान।

गौरव का किया विस्तार, छू नहीं पाया अहंकार

पूँजीपति थे बड़े मगर, सदा मीठी रखी ज़बान।

नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान॥

भावों से ना रीते रहे, अपनी मौज में जीते रहे

अलविदा टाटा कह गये, राष्ट्र-रतन ने तजे प्राण।

पद्म विभूषण रतन टाटा, थे साहसी प्यारे इंसान

‘अनजाना’ की आरज़ू, मिले भारत रत्न सम्मान।

नमन श्रद्धा से करता रहेगा, सारा हिंदुस्तान॥

...टीकम ‘अनजाना’

Similar News