गणगौर का व्रत है खास...!

By :  vijay
Update: 2025-03-31 12:54 GMT
गणगौर का व्रत है खास...!
  • whatsapp icon

मन की आस्था और अटूट विश्वास,

गणगौर का व्रत भी है बहुत खास।

भारतीय समाज में स्त्री हैं पतिव्रता,

सौभाग्यवती सम्मानसूचक हैं पाता।

चैत्र माह शुक्ल पक्ष, तृतीया में आता,

शिवजी ने पार्वती को दिया ‘पतिव्रता‘;

स्त्रियों को सौभाग्य आशीर्वाद दिया।

मन की आस्था और अटूट विश्वास,

गणगौर का व्रत भी है बहुत खास।

पार्वती ने पहले पूजा करनेवाली को,

वस्त्र आभूषणों सहित वरदान दिया।

करो शिव का पूजन व पार्वती का व्रत,

पति रहें चिरंजीव अन्त में मिले मोक्ष।

सभी रहें आनंदित काम में होवे दक्ष!

मन की आस्था और अटूट विश्वास,

गणगौर का व्रत भी है बहुत खास।

गणगौर शिव-पार्वती ये पूजा हैं पर्व,

गण यानी शिव व गौर-पार्वती गर्व।

तपस्या में सदैव पति रूप में शंकर,

अमर सुहाग वरदान दे जाते अक्सर।

सदा सौभाग्यवान पार्वती रुप निरंतर!

Similar News