शिक्षक दिवस विशेष....हमारे शिक्षक.....
चाहे हो रात का अंधेरा घना काला ।
आपके ज्ञान प्रकाश से है उजाला ।।
आप हर रंग संग में मिल जाते हैं।
आप हर जन का मन जीत लेते हैं।।
बड़ों के साथ समझदारी से।
बच्चों के साथ किलकारी से ।।
समझ लेते हो सबके हाव भाव ।
अपने सरल हृदय और मन भाव ।।
सुबह करते हो बच्चों संग प्रार्थना।
शाम को करते हो परिवार संग आराधना ।।
आप देते हो अच्छी शिक्षा और संस्कार ।
आपके जीवन में है गुणों का सहकार ।।
सादा जीवन उच्च विचार आपकी पहचान है।
अच्छा वाचन नेतृत्व क्षमता आपकी शान है ।।
आपका मान है सम्मान है नाम हैं ।
रहकर सजग करते सब काम है।।
हर उत्सव और राष्ट्रीय कार्यक्रम में करते हो साझेदारी ।
यूं ही चलती रहे जिंदगी खुशहाल आपकी दुआ है हमारी ।।
राकेश कुमार गोस्वामी
बाडिया, अजीतगढ़ प. स. भीम जिला राजसमंद(राज.)