गो सेवा का जुनुन , खुद जोधपुर मजदूरी कर गांव में चला रहा गोशाला

By :  vijay
Update: 2024-10-06 11:04 GMT

शक्करगढ़ जब सेवा करने का मन हो और कुछ भी पास नहीं हो फिर भी मेहनत और लगन हर व्यक्ति को कामयाब जरूर बना देती हे ऐसा ही कुछ कर दिखाया हे ग्राम पंचायत बाकरा के उरना गांव के युवक अर्जुन ने करीबन एक वर्ष पूर्व 10 गायों से गांव में ही खुद की जमीन पर अर्जुन ने गोशाला शुरू की खुद के संघर्ष और मेहनत की वजह से वर्तमान में करीबन 50 गायों से ज्यादा हो गई ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन जोधपुर में मेहनत मजदूरी करता है गांव में गोशाला खोल रखी जिसमे 50 गाय हे 2 बीघा जमीन पर ज्वार बो रखी हे गायों को चारा पानी देने और उनकी सेवा करने के लिय 7 हजार रुपए हर माह वेतन देता हे

हाल ही में चार बीघा ज्वार और बोई गई अर्जुन ने बताया की मेरा लक्ष्य हे की ग्राम पंचायत बाकरा में एक भी गोवंश आवारा नही घूमे इसके लिए में प्रयास कर रहा हु शुक्रवार को जेसीबी लगा चार दिवारी के लिए नीव खुदाई गई मौके पर खेली और पानी का बोरिंग लगवा दिया

Similar News