विधायक मीना ने किए विकास कार्यों के लोकार्पण

By :  prem kumar
Update: 2024-10-07 14:31 GMT

   शक्करगढ़ BHN.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के नए भवन का विधायक गोपीचंद मीना के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया ग्रामीणों ने सरपंच पिंकी देवी की अगुवाई में विधायक व प्रधान कोशल किशोर शर्मा को घोड़ी पर बिठाकर स्वागत सत्कार किया गया छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नंदलाल मीना ने बताया की पंचायत क्षेत्र में 1 करोड़ 70 लाख रुपए के विकास कार्यों विधालय भवन के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुरा,विश्रांति गृह मेलवा, छाछिया ,शमशान घाट , किशनगढ़ , होकमपुरा , छाछिया तेजाजी महाराज के स्थान पर टीन सेड निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने विधालय परिसर में पानी की टंकी , बोरिंग के साथ छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय बनाने की घोषणा करते हुए कहा की 15 दिवस के अंदर उक्त काम स्वीकृत हो जायेंगे गावो में जितने भी विकास कार्य हो रहे हे जनता के वोट की ताकत हे नेता सरकार और जनता के बीच का माध्यम हे शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में विधानसभा में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी इस दौरान मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत , पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह कानावत , प्रधानाचार्य सोजीराम मीना , रामगोपाल शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा , रामकुवार मीना , भेरूलाल मीना, मानसिंह मीना , देवा लाल गुर्जर ,बृजराज खिंची , शिव प्रजापत गणेश मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

Similar News