अंतरराष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस मनाया

By :  vijay
Update: 2024-10-15 11:27 GMT

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार अंतरराष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस के उपलक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय शाहपुरा की ओर से विभिन्न कार्यों का किशोरी बालिकाओं को विजिट कराया। अंतर्राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस होने से विभिन्न गांवो से आई किशोरी बालिकाएं जो 11 से 14 वर्ष और 14 से 19 वर्ष की है ऐसी बालिकाएं जो ग्रामीण परिवेश में रहते हुए विद्यालय जिन्होंने छोड़ दिया। उनको आज शाहपुरा हेड क्वार्टर पर शाहपुरा पंचायत समिति कार्यालय का विजिट कराया गया जिसमें सभी किशोरी बालिकाओं को प्रधान कार्यालय प्रधान के कार्य विकास अधिकारी का कार्यालय विकास अधिकारी के कार्य पंचायत समिति में होने वाले विभिन्न राज्य एवं केंद्र की योजनाओं के बारे में प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चढ़ाने सभी किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का विजिट भी किशोरी बालिकाओं को करवाया गया बैंक के मैनेजर मीणा साहब द्वारा सभी किशोरी बालिकाओं को बैंक के कार्यों की जानकारी दी एवं स्वयं के खर्चे से सभी किशोरी बालिकाओं को आइसक्रीम भी खिलाई इस प्रकार महिला बाल विकास कार्यालय में विभिन्न प्रकार की किशोरी बालिकाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया रंगोली बनाना मेहंदी बनाना एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई इस अवसर पर प्रचेता एवं सनगारी सरपंच भागचंदचड्ढा CDPO कुशाल सिंह राणावत महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चौहान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आयशा खान संजय शर्मा वृद्धि चंद तंबोली नरेंद्र सिंह सत्यनारायण बैरवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा शर्मा और 38 ग्राम पंचायत की ग्रामसाथीन उपस्थित रही।

Similar News