परिवर्तित बजट घोषणा में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा में विभिन्न कार्यों को मिली वित्तीय स्वीकृति


बनेड़ा ( केके भण्डारी )

परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा संख्या 244 के तहत घोषित अटल प्रगति पथ कार्यो की राजस्थान सरकार द्वारा वितीय सहमती की गई प्रदान ।

इसी के तहत शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में निम्न कार्यों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई ।

1. बनेड़ा में SH-12 कंचन गेट से पुराना बस स्टैंड शीतला चौक अजमेरी गेट नानोदिया रोड चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत राशि = 437.18 लाख रुपये ।

इसी तरह बजट घोषणा संख्या 17.01/2024-25 के अन्तरगत राजस्थान सरकार द्वारा नगर परिषद शाहपुरा को 200 लाख रुपये निम्न सडको के निर्माण हेतु वितीय स्वीकृति प्रदान की गई-

1. त्रिमूर्ति सर्किल से खान्या के बालाजी सड़क का नवीनीकरण/चौड़ाईकरण कार्य राशि = 134 लाख रुपये ।

2. शाहपुरा कोटड़ी सड़क नहर के ढोले से कहार बस्ती मोड्या बड बालाजी सड़क तक सड़क निर्माण कार्य राशि = 36 लाख रुपये ।

3. बहेडिया जी के मकान से पुराना पटवार घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य = 12.50 लाख रुपये।

4. राजू धोबी के मकान से नवीन वैष्णव के मकान तक सीसी सडक निर्माण कार्य 17.50 लाख रुपये ।

MDR 417 घोषित-

NH-52 से डाबला कचरा, शाहपुरा, प्रतापपुरा, मुंशी, उपरेडा, मेघरास, लाम्बिया होते हुए NH-48 तक MDR घोषित किया गया ।(MDR-417)

इनका कहना-

1) परिवर्तित बजट सत्र 2024-25 में भाजपा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री आदरणीया दिया कुमारी ने शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु मेरी मांग पर दिये विभिन्न कार्यों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके लिये मैं शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा की देवतुल्य जनता की तरफ़ से बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ।

-डॉ. लालाराम बैरवा ( विधायक शाहपुरा बनेड़ा )

  • 1
  • 2

  • Next Story