शाहपुरा-पेसवानी। शाहपुरा नगर को एक बार फिर गौरव का अवसर मिलने जा रहा है। शहर के मि. बियर्ड मेन और पार्षद डॉ. इशाक खान कोटा में होने जा रहे प्रथम बियर्ड कॉम्पिटिशन में मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। यह अनूठा आयोजन 2 अगस्त को कोटा शहर में ष्अतरंगी प्रोडक्शनष् के बैनर तले आयोजित होगा।
डॉ. इशाक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से दाढ़ी-मूंछ प्रेमी प्रतिभागी भाग लेंगे। यह शो न केवल सुंदरता और स्टाइल का मंच होगा बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और परंपरा के संगम का भी प्रतीक बनेगा।
प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें दाढ़ी-मूंछ की कुल 10 कैटेगरी निर्धारित की गई हैं, जिनमें शामिल हैं। परफेक्ट बियर्ड मॉडल, फुल बियर्ड, लॉन्ग बियर्ड, फंकी बियर्ड, पार्सल बियर्ड, हैंडलबार मूंछ, लॉन्ग मूंछ, साल्ट एंड पेपर बियर्ड, बियर्ड विथ बॉडी, बियर्ड एंड स्टाइल
इन कैटेगरी के तहत प्रतिभागियों को उनके लुक, ग्रूमिंग, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर परखा जाएगा। शो के विजेता प्रतिभागियों को अतरंगी प्रोडक्शन के आगामी प्रोजेक्ट में काम करने का मौका भी दिया जाएगा, जो उनके लिए एक सुनहरा अवसर होगा।
शाहपुरा के लिए यह और भी गर्व की बात है कि इस प्रतियोगिता में शहर के युवा कलाकार और एडवोकेट दीपक पारीक भी भाग लेने जा रहे हैं। दीपक अपनी बियर्ड स्टाइल और आत्मविश्वास के लिए युवाओं में लोकप्रिय हैं और उनका चयन इस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता के दौरान अतरंगी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित नया म्यूजिक वीडियो ष्ब्लैक थारष् भी लॉन्च किया जाएगा। इस गाने में शाहपुरा के धीरज पारीक ने अभिनय किया है, जो क्षेत्रीय प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का एक बेहतरीन उदाहरण है।
शाहपुरा के इन तीनों रणबांकुरों डॉ. इशाक खान, दीपक पारीक और धीरज पारीक की भागीदारी से पूरे नगर में उत्साह का माहौल है। नगरवासियों का कहना है कि यह अवसर न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि शाहपुरा की प्रतिभा, पहचान और सांस्कृतिक विविधता को भी उजागर करता है। नगर के गणमान्य नागरिकों, पार्षदों और युवाओं ने तीनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी हैं और उम्मीद जताई है कि वे शो में न केवल अपनी प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करेंगे, बल्कि शाहपुरा का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
