मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे 2आरोपियों को किया गिरफ्तार

Update: 2024-10-04 12:52 GMT

रायला रायला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में 30 माह से फरार चल रहे 2  आरोपियों आरोपियों को   गिरफ्तार किया

 जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमति चंचल मिश्रा, वृताधिकारी रमेश चन्द तिवाडी शाहपुरा के निर्देशन व रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठित कर प्रकरण संख्या 177/2022 दिनांक 15 जून 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे दो मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी बछराज ने बताया कि 15 जून 2022 को अज्ञात मुलजिमान द्वारा पुलिस थाना रायला की एनएच 48 पर नाकाबंदी देखकर बोलेरो पीकअप को लावारिस हालत में नाकाबन्दी स्थल से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ कर फरार हो गये। उक्त बोलेरो पीकअप में 42800 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 177/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रायला पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दोराने अनुसंधान उक्त प्रकरण में पूर्व में दो मुलजिमान को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है तथा घटना में एस्कार्ट में प्रयुक्त अल्टो कार को पूर्व मे ही अनुसंधान के दौरान जप्त किया जा चुका है। गिरफ्तार दोनों मुलजिमान वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे चल रहें है। उक्त प्रकरण में करीब 30 माह से फरार चल रहे शेष मुलजिमान शिशुपाल पुत्र बाबूलाल शर्मा उम्र 24 साल निवासी पलासिया पुलिस थाना सिंगोली जिला नीमच एमपी तथा सत्तु उर्फ देवबक्ष पुत्र देवीलाल बैरवा उम्र 28 साल निवासी रघुनाथापुरा थाना साडास जिला चितोडगढ को पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व मुखबीर की इत्तला पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की 

Similar News