विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड विहीन परिवारों को 482 पट्टे वितरीत

Update: 2024-10-02 10:16 GMT

शाहपुरा । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड विहीन परिवारों को कुल 482 पट्टे वितरीत किये गये। वहीं जिले के कार्यालयों में बेहतर सफाई रखने वालों का सम्मान मोमेण्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इसके लिए विकास अधिकारी बनेड़ा धर्मपाल परसोया, कोषाधिकारी रेखा शर्मा, पीएचसी ढीकोला डॉ. सोनिया सौलंकी, स्नेहलता पाटीदार एवं वैभव सुखवाल कनिष्ठ सहायक जिला कलक्टर कार्यालय शाहपुरा को सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के सात स्वच्छकारों का सम्मान व शॉल ओढाकर किया गया।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर, विधायक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, चूनराम विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, भाजाानेता बालाराम खारोल, एडवोकेट कैलाश धाकड़, जितेन्द्र पाराशर, घुमन्तु जन अधिकारी समिति चित्तौड1 प्रांत संयोजक कालुलाल बंजारा एवं प्रांत टोली सदस्य महेन्द्र कालबेलिया उपस्थित थे ।      

Similar News