श्री राम चरित मानस जीवन की अमूल्य निधि है: पंडित दाधीच
शाहपुरा, पेसवानी। प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल श्री कोटडी़ श्याम मंदिर प्रांगण में गुरुवार से जय श्री कल्याण मानस मंडल रासेड़ के तत्वावधान में अंखड श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण मल दाधीच के सानिध्य में वैदिक पंडितों द्वारा आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए पंडित दाधीच ने कहा कि श्री रामचरितमानस मे इसमें जीवन के हर रस का संचार किया गया है और लोक मंगल की उच्च भावना का समावेश किया गया है। यह ग्रंथ एक तरीके से पवित्र गंगा के समान है जिसमें डुबकी लगाने से शरीर में एक मधुर रस का संचार होता है। जो भक्त सह्रदय वाले होते हैं उनके लिए यह एक अमर वाणी की तरह है। रामचरितमानस को जीवन की अमूल्य निधि माना जाता है। इसमें कृति के मूल संदेश पत्नी का पति के प्रति, भाई का भाई के प्रति, बहु का सास-ससुर के प्रति, पुत्र का माता-पिता के प्रति कर्तव्यों के बारे में पता चलता है। इस अवसर पर पंडित पवन पाराशर ,पंडित रामपाल शास्त्री , शिव प्रकाश पाराशर सहित भक्त जन उपस्थित थे।