पीपलूंद चारागाह का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
शाहपुरा (दुर्गेश रेगर पीपलूंद) । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद ग्राम पंचायत के चारागाह का निरीक्षण करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चन्द्र एवं भीलवाड़ा जिले के विभाग संघ चालक चांदमल सोमानी, एवं पूर्व प्रचारक रविन्द्र कुमार पीपलूंद चारागाह मे पहुंचे। इस दौरान पीपलूंद ग्राम पंचायत के सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि संघ के वरिष्ठ अधिकारी सर्वप्रथम पाल का मंड देवनारायण मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर दर्शन किए इसके पश्चात पीपलूंद चारागाह में किए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। चारागाह मे पौधारोपण और संकन पौंड एवं नाड़िया व एनीकेट सहित इत्यादि विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा संरक्षण और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव राकेश चौधरी एवं कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र मीणा, व वनपाल मूलचंद मीणा और पटवारी दयाशंकर विश्नोई ने अधिकारियों को विकास कार्यों की जानकारी देकर रूबरू करवाया गया। और संघ के अधिकारियों ने चारागाह में हुए विकास कार्यों की काफी सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रखने पर जोर दिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत ने सचिव राकेश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र मीणा, वनपाल मूलचंद मीणा, पटवारी दयाशंकर विश्नोई, वार्डपंच शिवशंकर मीणा, ब्रह्मप्रकाश पूरी, दुर्गा लाल खटीक, सहित इत्यादि मौजूद रहे।