शाहपुरा में सहजयोग शिविर 6 को रामकोठी में होगा

Update: 2025-07-03 11:22 GMT
  • whatsapp icon

शाहपुरा- पेसवानी। शाहपुरा के रामद्वारा रामस्नेही पीठ रामकोठी परिसर में 6 जुलाई रविवार को सहजयोग आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल चैधरी ने बताया की श्री राम महिमा व सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सहजयोग से होने वाले लाभ उत्तम स्वास्थ्य तनाव रहित जीवन दुव्यर्सनों से मुक्ति बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार आनंद में ग्रहस्थ जीवन एक्रागता एवं स्मरण शक्ति के नुस्खे भी बताये जाएंगे। पूर्णता निशुल्क होने वाले इस आयोजन में शहर वासियों से भाग लेने की अपील की गई है उल्लेखनिय है की पूज्य श्री माता जी निर्मला देवी के सानिध्य में चलने वाले सहजयोग अभियान के तहत शाहपुरा में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

Similar News