राबाउमावि फुलियाकला की दो छात्राओं का एनएमएस योजना में चयन

Update: 2025-07-04 10:50 GMT
राबाउमावि फुलियाकला की दो छात्राओं का एनएमएस योजना में चयन
  • whatsapp icon

शाहपुर (किशन वैष्णव) स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला की छात्रा रचना जाट व ज्योति कुमारी धोबी का चयन हुआ है ।प्राचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि चयनित प्रत्येक छात्रा को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000 रुपए की राशि 4 वर्ष तक कुल 48000 रुपए प्रदान किए जायेंगे।

Similar News