तनाव के चलते जहाजपुर में नहीं निकलेगे ताजिया , प्रशासन ने स्वीकृति‍ वापस ली

Update: 2025-07-05 09:10 GMT
तनाव के चलते जहाजपुर में   नहीं निकलेगे ताजिया , प्रशासन ने स्वीकृति‍ वापस ली
  • whatsapp icon

 जहाजपुर ।कस्बे में तनाव के चलते प्रशासन ने 5 और 6 जुलाई को मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया पर रोक लगा दी है।

दरअसल, शुक्रवार शाम को जहाजपुर के तकिया मस्जिद इलाके में युवक के साथ मारपीट हुई थी। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पूरा विवाद कार के ठेले से टकराने के कारण हुआ था।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने  ताजिया निकालने  की स्वीकृति वापस ले ली ।

Similar News