जहाजपुर: निर्माणाधीन पेट्रोल पंप बना जंग का अखाड़ा, लाठी-भाटा जंग में महिला समेत 8 घायल

Update: 2026-01-09 14:36 GMT



जहाजपुर आज़ाद नेब

जहाजपुर-देवली रोड पर ग्राम बोरानी के समीप एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप को लेकर शुक्रवार को खूनी संघर्ष हो गया। जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई, जिसमें एक महिला सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जहाजपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

विवाद की जड़: भुगतान और अनुबंध पर तकरार

घटना को लेकर दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं, जिसने मामले को पेचीदा बना दिया है:

* जमीन मालिक पक्ष का आरोप: पीड़ितों का कहना है कि उनसे बिना भुगतान किए ही एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। उनका आरोप है कि शुक्रवार को 50 से 60 बाहरी गुंडे-बदमाशों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें अभी तक जमीन का पैसा नहीं मिला है।

* पेट्रोल पंप मालिक पक्ष का तर्क: वहीं, पंप मालिक पक्ष का कहना है कि उन्होंने वकील के माध्यम से भुगतान के लिए बैंक अकाउंट नंबर मांगे थे, लेकिन जमीन मालिकों ने अब तक नंबर उपलब्ध नहीं कराए। उनका आरोप है कि जमीन मालिक बेवजह बार-बार निर्माण कार्य रुकवा रहे हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जहाजपुर थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि:

> "किराये के नाम पर ली गई जमीन की शर्तों को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों की असहमति के कारण यह विवाद उपजा है। पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तारियां की जाएंगी।"

>

अस्पताल में घायलों का जमावड़ा

संघर्ष में घायल हुए आठों लोगों का जहाजपुर अस्पताल में इलाज जारी है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि विवाद दोबारा न भड़के। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मारपीट की शुरुआत किसने की और क्या वाकई मौके पर बाहरी लोगों को बुलाया गया था।


Similar News