शाहपुरा में मंसूरी छात्रावास निर्माण के लिए नगर पालिका से भूमि आवंटन की मांग
शाहपुरा। मंसूरी समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शाहपुरा में समाज का कोई छात्रावास नहीं है। ग्रामीण अंचल के छात्र वर्तमान महंगाई के दौर में मकान किराए पर नहीं रख सकते और प्रतिदिन अपने घरों से स्कूल या कॉलेज तक यात्रा करना उनके लिए कठिनाई भरा होता है।
मंसूरी सेवा समिति शाहपुरा के जिला उपाध्यक्ष मुबारक मंसूरी (उपरेड़ा) ने बताया कि मंसूरी समाज के छात्रावास के निर्माण के लिए नगर पालिका शाहपुरा से भूमि आवंटन की मांग पिछले 10 वर्षों से की जा रही है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, राजस्थान सरकार के संबंधित मंत्री और राज्यपाल तक सैकड़ों पत्राचार किए जा चुके हैं।
मंसूरी सेवा समिति शाहपुरा की स्थापना 2009 में अल्पिंजारा मंसूरी सेवा समिति के नाम से हुई थी और संस्था ने निर्धारित प्रपत्र में नगर पालिका शाहपुरा में छात्रावास के लिए आवेदन भी कर रखा है।
समिति ने अपील की है कि शीघ्र भूमि आवंटन कराकर मंसूरी समाज द्वारा छात्रावास का निर्माण किया जाए, ताकि शाहपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र उच्च शिक्षा का अवसर प्राप्त कर सकें और अपने जीवन का सर्वांगीण विकास करते हुए राज्य और राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ सकें।