शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत गिरडिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संंबल पखवाड़ा 2025 के तहत शिविर का आयोजन किया गया शिविर प्रभारी विश्वजीत सिंह उपखंड अधिकारी शाहपुरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मुख्यालय गिरिडीया पर शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान किया गया शिविर में राजस्व विभाग द्वारा मौके पर विभाजन के 2,तथा रास्तों के 05 , सीमाज्ञान के 06 तथा पत्थर गढ़ी के 3 व नामांतरण के 22 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । चंबल पेयजल परियोजना के तहत मौके पर प्राप्त आवेदन में ग्रामों में पेयजल की पाइप लाइन में हो रहे लीकेज को शिविर प्रभारी के निर्देश अनुसार ठीक करवाया गया। बिजली विभाग द्वारा लाइन के आसपास पेड़ों से टहनियां की वजह से ट्रिपिंग की समस्या होने के समाधान किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा प्रार्थी पप्पू भील उम्र 43 वर्ष को अक्षय रोग किट वितरित किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम विश्वराज सिंह ने बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर से आमजन को राहत मिल रही है,किसानों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों के समस्या का त्वरित समाधान हो रहा हैशिविर में समाजसेवी जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल गुजर, वीडीओ शंकरलाल मीणा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओमप्रकाश योगी, पटवारी हिम्मत सिंह व गोविन्द सिंह उपस्थित रहे।