राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा/जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत आज नई मुस्कान सेवा संस्थान नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र शाहपुरा के बैनर तले विजेत्री कोचिंग क्लासेस शाहपुरा में सभी विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे जानकारी दी एवं नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई और कहा कि नशा अपना और अपने परिवार का नाश कर देता है इसलिए हमें कभी भी नशा नही करना चाइए।इस कार्यक्रम में विजेत्री कोचिंग क्लासेस की ओर से अशोक कुमावत, राघव कुमावत ,प्रदीप सिंह यदुवंशी, सचिन शर्मा ,एवं नई मुस्कान सेवा संस्थान शाहपुरा के डिप्टी डायरेक्टर बुद्धि प्रकाश पहाड़िया, सेंटर इंचार्ज किशोर सेन ,काउंसलर अमित पांडे, दिलखुश मीणा उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को काउंसलर अमित पांडे द्वारा नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई।