शक्करगढ़ में चतुर्दिक वाहन कावड़ यात्रा पहुंची ,पारद शिवलिंग का किया अभिषेक 2 हजार से ज्यादा कावड़ यात्री पहुंचे , जगह जगह हुआ स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-08-04 12:24 GMT
शक्करगढ़ में चतुर्दिक वाहन कावड़ यात्रा पहुंची ,पारद शिवलिंग का किया  अभिषेक 2 हजार से ज्यादा कावड़ यात्री पहुंचे , जगह जगह हुआ स्वागत
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ सावन का अंतिम सोमवार श्रद्धा ओर भक्ति भाव के साथ मनाया गया सुबह से ओम नमो शिवाय, हर हर महादेव ओर बम बम भोले के जयकारों की गूंज रही विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई।

बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ को रिझाने के लिए मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जल, दूध, आक, धतूरा और बिल्व पत्र आदि भोले बाबा को अर्पण किए कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से लोग भगवान महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचे

श्रावण मास सोमवार को श्री संकटहरण हनुमतधाम शक्करगढ़ में चतुर्दिक वाहन कावड़ पहुंची जिसमे करीबन 2 हजार से ज्यादा कावड़ यात्री थे डीजे की धुन और भक्तो के हर हर महादेव के नारे से गांव गुंजायमान रहे विधायक गोपीचंद मीना व प्रधान कोशल शर्मा प्रतिनिधि किशोर शर्मा सहित कई अन्य जन प्रतिनिधियों ने पहुंचकर महाराज का आशीर्वाद लिया

यह आयोजनअमरज्ञान निरंजनी आश्रम शक्करगढ़ के तत्वावधान में किया गया इसमें 251 किलो पारद से निर्मित राजस्थान के प्रथम शिवलिंग पर जलाभिषेक किया इस यात्रा की विशेषता यह है कि यह राजस्थान की चारों दिशाओं से एक साथ प्रारंभ हुई भक्तजन पवित्र जल लेकर वाहन दोपहर 2 बजे तक सभी दिशाओं से कावड़ यात्रा के रूप में श्री संकटहरण हनुमतधाम, शक्करगढ़ पहुंचें पूर्व दिशा से सिंधकेश्वर महादेव मंदिर, केशवरायपाटन, बूंदी, पश्चिम दिशा से त्रिवेणी महादेव मंदिर, त्रिवेणी संगम, उत्तर दिशा से गाडोली महादेव मंदिर एवं बनास नदी, जहाजपुर, दक्षिण दिशा से तिलस्वां महादेव मंदिर एवं सीताकुंड से जल भरकर वाहन यात्रा करते हुए शक्करगढ़ पहुंचें और पारदेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया शाम को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया

Tags:    

Similar News