आराध्या_व्यास_के_नए_रिकार्ड_के_साथ_भीलवाड़ा_ने_जीते_7_पदक
By : vijay
Update: 2025-06-28 17:59 GMT

शाहपुरा, पेसवानी
राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी
प्रतियोगिता के पहले दिए आराध्या व्यास ने 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता ! आराध्या ने 400 मी फ्री स्टाइल में रजत पदक 100 फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता
बालिका वर्ग में ही निकिता चौधरी ने 100 मी बेक स्ट्रोक में रजत पदक जीता ! बालक वर्ग में राजवीर दहिया ने 400 मी ,100 मी फ्री में कांस्य पदक जीता
4 गुणा 50 मी मेडले रिले ( बालिका वर्ग ) ने रजत पदक जीता टीम में आराध्या व्यास , निकिता चौधरी अवंतिका ओझा , आरती तेली !
यह जानकारी भीलवाड़ा तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया ने दी हैं !