ग्रामीण विकास मंत्रालय के केंद्रीय नोडल अधिकारी ने किया पीपलूंद चारागाह का निरीक्षण
शाहपुरा। पेसवानी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से संचालित जल शक्ति अभियान के तहत केंद्रीय नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम कुमार (निदेशक, एल.आर.) तथा ज्ञान प्रकाश तिवाड़ी, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक ने गुरुवार को शाहपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत पीपलूंद के चारागाह क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी अमृत वाटिका, ऑपरेशन सिंदूर फल वाटिका, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत विकसित किए गए चारागाह जैसे देवनारायण चारागाह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चारागाह, भगवान बिरसा मुंडा चारागाह, अमृत सरोवर, अमृत एनीकट, नाड़ियाँ, शंकन पौंड, ट्रेंच आदि का अवलोकन करवाया।
निरीक्षण दल ने नरेंद्र मोदी अमृत वाटिका में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के रूप में बरगद और पीपल के पौधे रोपे। इस अवसर पर श्याम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा जल संरक्षण व पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया कार्य अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
निरीक्षण के दौरान जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव मिश्रा, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता गोपाल टेलर, जलग्रहण अधिशाषी अभियंता आदेश मीणा, सहायक अभियंता देशराज सैनी एवं सुनील बंजारा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चैधरी, कनिष्ठ अभियंता मोहित वैष्णव, वनपाल मूलचंद मीणा, शिवशंकर मीणा, दुर्गालाल खटीक, प्रवीण मीणा, हरचंद गुर्जर, भारत मीणा, मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।
केंद्रीय टीम के दौरे को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने जल संरक्षण के इन कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि अब क्षेत्र में जलस्तर में सुधार हो रहा है और पशुधन के लिए चारे की भी उपलब्धता बढ़ी है।
