शक्करगढ़ प्रशासन एवम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार को बेइ पंचायत के माल का खेड़ा गांव में खेतो में जाने वाले 30 साल से बंद रास्ते को खुलासा करते हुए अतिक्रमण हटाया भू अभिलेख निरीक्षक नंद सिंह कानावत ने बताया की ग्रामीणों की ओर से तहसीलदार जहाजपुर को लिखित में रिपोर्ट देने के बाद तहसीलदार जहाजपुर ने नायब तहसीलदार खजुरी को आदेशित कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए इस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार दो गिरदावर और दो पटवारियों सहित पुलिस ने मौके पहुंच प्रेम देवी मीना को समझाकर रास्ते को खुलवाया एवम भविष्य में अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी इस दौरान बेइ प्रसाशक परमेश मीना , मानसिंह मीना , सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार पारीक सहित पुलीस जाप्ता मोजूद रहा