30 साल बाद अतिक्रमण हटा रास्ता दुरस्त किया

Update: 2025-07-03 11:36 GMT

शक्करगढ़ प्रशासन एवम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार को बेइ पंचायत के माल का खेड़ा गांव में खेतो में जाने वाले 30 साल से बंद रास्ते को खुलासा करते हुए अतिक्रमण हटाया भू अभिलेख निरीक्षक नंद सिंह कानावत ने बताया की ग्रामीणों की ओर से तहसीलदार जहाजपुर को लिखित में रिपोर्ट देने के बाद तहसीलदार जहाजपुर ने नायब तहसीलदार खजुरी को आदेशित कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए इस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार दो गिरदावर और दो पटवारियों सहित पुलिस ने मौके पहुंच प्रेम देवी मीना को समझाकर रास्ते को खुलवाया एवम भविष्य में अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी इस दौरान बेइ प्रसाशक परमेश मीना , मानसिंह मीना , सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार पारीक सहित पुलीस जाप्ता मोजूद रहा 

Tags:    

Similar News