आईसीएआई उदयपुर शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण एवं वॉकाथॉन का आयोजन
उदयपुर, । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आईसीएआई उदयपुर शाखा द्वारा 28 एवं 29 जून को पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य को समर्पित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने जानकारी दी कि शनिवार को समृद्धि कॉम्प्लेक्स के पीछे वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को समझते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इसके अगले दिन रविवार प्रातः, फतहसागर झील के देवाली छोर पर एक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, सामूहिक चेतना एवं हरित वातावरण के महत्व को रेखांकित करना रहा। बारिश की हल्की फुहारों के बीच हुई यह गतिविधि सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स – सीए श्याम सिंघवी, सीए रामनारायण कोकटा, सीए संगीता बोर्डिया, सीए वनीता सिंघवी, सीए अभिषेक संचेती एवं सीए विशाल मेनारिया – की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। साथ ही, समिति सदस्यों सीए अरुणा गेल्डा, सीए सौरभ गोलेच्छा एवं सीए कपिल जोशी ने भी आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
शाखा सचिव श्री धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि आगामी 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा सामाजिक सेवा को केंद्र में रखते हुए कई मानवीय गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इनमें रक्तदान शिविर, मेडिकल चेकअप, गौ-अन्न दान, जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण, वृद्धाश्रम सेवा सहित अनेक जनकल्याणकारी प्रयास शामिल हैं, जो समाज के प्रति संस्थान की जिम्मेदारी और सेवा भावना को उजागर करते हैं।