शाहपुरा में वर्षों से बंद पड़ा नाला तोड़ा, नए नाले का कार्य शुरू गंदे पानी की समस्या से मिलेगी राहत, सभापति ने शुरू कराया कार्य

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा। शहर के कलिजरी गेट क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ा नाला, जो आए दिन सड़क पर गंदा पानी फैलने का कारण बनता था, आखिरकार आज नगर परिषद की सक्रियता से तोड़ दिया गया। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी के निर्देशन में पुराने नाले को हटाकर नए नाले के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
क्षेत्रवासी लंबे समय से इस समस्या से परेशान थे। नाले की सफाई और बहाव बाधित होने से गंदा पानी सड़क पर फैलकर दुर्गंध और बीमारियों का कारण बन रहा था। नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी मौके पर जुटे हुए हैं, और तेजी से कार्य किया जा रहा है।
सभापति सोनी ने बताया कि जल्द ही नाले का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही गंदगी की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद के इस कदम की सराहना की है।