वन विभाग के कार्मिकों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी

By :  vijay
Update: 2025-06-25 13:12 GMT
  • whatsapp icon

 उदयपुर, । एसबीआई मुख्य शाखा उदयपुर की ओर से बुधवार को वन विभाग के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सीसीएफ सेडू राम यादव, डीसीएफ मुकेश सैनी व सुनील गुप्ता सहित विभाग के लगभग 60-70 कर्मचारी उपस्थित थे।

एसबीआई मधुबन शाखा के मुख्य प्रबंधक मुनीश बुरानिया ने वन विभाग के साथ हाल ही में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें सबसे अहम एक करोड़ रुपए तक के दुर्घटना बीमा पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। इसके अलावा पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और निवेश विकल्प जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड और बीमा और डिजिटल उत्पाद जैसे योनो और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसे उत्पादो पर भी जानकारी दी। साथ ही स्वर्गीय रेंजर किशोर कुमार के परिवार के सदस्य को एक करोड़ का भुगतान दुर्घटना बीमा के तहत किए जाने की भी जानकारी साझा की। बैठक के दौरान, एसबीआई के अधिकारियों अमीत सक्सेना, दीपक मालवीय और कुलदीप चौधरी द्वारा वन कर्मचारियों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया।

सीसीएफ श्री यादव ने इस तरह की बैठक के लिए एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक एम.जी. ब्यास का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मतदान हेतु सपथ भी दिलवायी गई।

Tags:    

Similar News