धर्माऊ तालाब से मिट्‌टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी

ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग:

Update: 2024-05-05 13:37 GMT

पारोली। तहसील की राजस्व भूमि में स्थित कस्बे के धर्माऊ तालाब में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीनों से मिट्‌टी का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे तालाब की समतल भूमि गहरी खाइयों में तब्दील होती नजर आ रही है। दूसरी ओर प्रशासन के आदेशों के बाद भी खुलेआम हो रहे इस अवैध खनन को पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, जिससे खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद है। खनन माफिया तालाब से मिट्टी का दोहन कर मुंह मांगे दाम पर बेच रहे हैं। जेसीबी मशीनों के जरिए दर्जनों ट्रैक्टरों के माध्यम से हर रोज मिट्टी खनन का कार्य जारी है।

तालाब में गहरी खाइयां बनने से हादसे को न्योता

कस्बे में कोटड़ी रोड़ के पास तालाब स्थित है। इस तालाब की कुछ भूमि में वर्तमान में पानी भरा हुआ है तथा इसके पास खाली पड़ी तालाब की शेष समतल भूमि में खनन माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जेसीबी मशीनों से मिट्‌टी की खुदाई की जा रही है तथा उक्त मिट्‌टी को दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर कर उसका व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। जबकि प्रशासन के अनुसार उक्त तालाब में किसी तरह का जेसीबी से मिट्‌टी का अवैध खनन किसी भी हालत में नहीं हो सकता और ना ही उक्त मिट्‌टी का कोई व्यावसायिक उपयोग किया सकता है। इस अवैध कारोबार से तालाब की समतल भूमि में कई स्थानों पर 5 से 10 फुट तक गहरी खाइयां बन जाने से खाइयां दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है।अभी कुछ दिनों पहले ही गौवंश गहरी खाई में गिर पड़ा जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर जान बचाई।

बगरू को भी नहीं बक्शा

तालाब के बीचो-बीच ऊंचाई पर स्थित बगरू की भी खुदाई करके खनन माफिया मिट्टी उठाकर ले गए हैं। जिससे बारिश के दिनों में मवेशीयो को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं तालाब के बीचो-बीच स्थित रुंडी के महादेव के यहां पर जाने में भी परेशानी का सामना करना होगा।

बारीश में बिजली पोल गिरने का अंदेशा

करीबन एक पखवाड़े से तालाब से बदस्तूर जारी अवैध मिट्टी दोहन के मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है तालाब के बीचो-बीच स्थित बिजली के पोल के चारों तरफ भी खनन माफिया ने खनन करके मिट्टी उठा ली है जिससे बारिश के दिनों में बिजली के पोल के गिरने का खतरा भी बना हुआ है।

अवैध खनन पर होगी कार्रवाई:-

पारोली के धर्माऊ तालाब से अवैध मिट्टी खनन के मामले की शिक़ायत मिली है, कुछ लोगों ने पहले बताया था कि तालाब की पाल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, लेकिन

अवैध खनन हो रहा है तो बिल्कुल कार्यवाही की जाएगी।

रवि शेखर चौधरी तहसीलदार, कोटडी

Similar News